शिक्षा
जीवाजी विश्वविद्यालय ने हिन्दी विषय में कविता को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
ग्वालियर।जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा शोधार्थी कविता को पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने अपना शोधकार्य “अलका सरावगी के कथा साहित्य में चित्रित पारिवारिक सामाजिक परिदृश्य और नारी विमर्श” विषय पर पूर्ण किया है। यह शोध कार्य उन्होंने हिंदी विभाग की डॉ बीना गुप्ता, प्राध्यापक, विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। इस अवसर पर हिन्दी विभाग के शिक्षकों व उनके मित्र और रिश्तेदारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।