इटावा।मिली जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव से सोमवार को इटावा थाना क्षेत्र में एक बारात आई थी जहां बड़े धूमधाम से बारात का स्वागत किया गया इसके बाद दूल्हा स्टेज पर जाकर बैठ गया जहां जयमाला होने वाला था कुछ देर बाद दुल्हन हाथों में जयमाला लेकर स्टेज पर आई और उसने दूल्हे को जयमाला पहनाने से इंकार कर दिया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई दुल्हन ने शादी ना करने की वजह बताई कि उसकी पहले ही शादी हो चुकी और वह दूसरी शादी नहीं कर सकती हालांकि बाद में लड़की पक्ष वालों ने लड़की को काफी समझाया और अंत में लड़की शादी के लिए तैयार हुई लड़की वालों ने वर पक्ष से जयमाला की रस्म पूरी करने के लिए कहा हालांकि ने इस बार लड़के पक्ष की तरफ से ही रस्म के लिए इंकार कर दिया गया और बारात बिना शादी के ही वापस लौट गई है
Related Articles
Check Also
Close