चुनाव
जमाई राजा को ससुराल में साले ससुर और सास ने धुना
शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाली शक्तिपुरम खुड़ा में अपनी ससुराल आए युवक को साले, ससुर व सास ने धुन दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।फरियादी ने पुलिस को बताया कि 6 अगस्त को दोपहर के समय वह अपनी ससुराल शक्तिपुरम खुड़ा गया हुआ था। यहां उसका विवाद ससुरालियों से हो गया। यह विवाद इतना अधिक बढ़ा कि ससुर देवंद्र शर्मा, साुस रविता एवं साला मुकेश एवं गोलू शर्मा ने गाली-गलौंज शुरू कर दी। जब गाली देने से मना किया तो लात-घूसों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद युवक थाने गया और मामले में केस दर्ज करवाया।