नहर से सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण गुस्साए सैकड़ो किसानों ने लगाया सड़क पर जाम
22 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से जाम की स्थिति निर्मित हुई तो वहीं दोपहर 3:00 बजे तक लगातार यातायात बाधित रहा गुस्साए किसानों ने बताया की कई बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी हमें खेतों की सिंचाई के लिए नहर से पानी नहीं मिल रहा हमने महंगे बीजों और महंगी खाद का उपयोग किया किंतु पानी न मिलने के कारण हमारी पूरी फसल नष्ट हो जाएगी
और हम बर्बाद हो जाएंगे कई बार अधिकारियों से निवेदन किया मगर अधिकारियों ने नहीं सुना बेबस होकर हम अन्नदाताओं को सड़क पर बैठना पड़ा, घंटे चले इस प्रदर्शन के चलते नहर विभाग के अधीक्षण अभियंता मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइए दी किंतु उनकी बात पर किसान संतुष्ट नहीं हुए, और एसडीएम लवकुश नगर राकेश शुक्ला को आना पड़ा जिन्होंने लिखित तौर पर किसानों को आस्वस्त किया की 26 दिसंबर तक नहरों के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा ।
इसके बाद SDM के आश्वासन पर किसानों ने जाम खोला।
बागीख़बर