गुना से लौटे मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर एसपी को विशेष निर्देश जारी किए
गुना बस दुर्घटना में RTO व CMO निलंबित
मध्य प्रदेश के गुना जिले में हृदय विदारक बस एक्सीडेंट, (जिसमें 13 यात्रियों की जिंदा जल जाने से मृत्यु हो गई) के पीड़ित परिवारों से मिलकर भोपाल लौट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं एसपी के लिए विशेष निर्देश जारी किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुना जिले के कलेक्टर-एसपी, परिवहन विभाग के आयुक्त और परिवहन विभाग मंत्रालय में प्रमुख सचिव बदल दिए थे। गुना आरटीओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था।
सभी कलेक्टर-एसपी अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें
राजधानी भोपाल लौट के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि गुना हादसे में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर से सभी कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि यदि उनके क्षेत्र में बगैर परमिट के वाहन चलते हैं तो सतर्कता बरती जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री डॉ यादव गुना दुर्घटना के प्रभावितों से भेंट के बाद गुना से लौटकर भोपाल के पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।