सामाजिक
गाजियाबाद में मास्क लगाने की समझाइस पर दो युवकों ने सिपाही को पीटा
गाजियाबाद । खोड़ा में मंगलवार रात दो युवकों ने मॉस्क लगाने के लिए कहने पर एक सिपाही के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है।
खोड़ा के आदर्श नगर में मंगलवार देर रात दो युवक फल लेने एक दुकान पर पहुंचे। युवकों ने मॉस्क नहीं लगाया हुआ था। दुकानदार ने दोनों को मास्क लगाने को कहा। इस पर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पीआरवी पर तैनात सिपाही बलराम ने दोनों को मास्क पहनने को कहा। आरोप है कि दोनों युवकों ने सिपाही से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। सूचना पाकर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची।
एएसआई मधुर श्याम ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राहुल और कुनाल निवासी राजीव विहार कालोनी हैं। मारपीट सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य कई धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी शराब के नशे में बताए जा रहे हैं।