चुनाव
क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष का असामयिक निधन, समाज में शोक की लहर
ग्वालियर।अत्यन्त दुख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि हमारे समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी ( पिछोर वाले गुड्ड्न) का आज दिनांक 19/07/2021 को असामायिक निधन हो गया है, जिनकी शव यात्रा निज निवास दाना ओली मनीराम का बाड़ा लश्कर ग्वालियर से शाम 4 बजे लक्ष्मी गंज मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल :-डॉ मुकेश सोनी, पिंटू सोनी, एवं समस्त पिछोर वाले परिवारमो. 9425120665