छतरपुर- छतरपुर जिले की चंदला शराब दुकान के ठेकेदार सोम कंपनी के चंदला ठेके के मैनेजर संजय सिंह द्वारा अबैध शराब का कारोबार लगातार पूरे क्षेत्र में किया जाता है,
संजय सिंह द्वारा प्रशाशन को मैनेज कर अवैध शरण का गोरख धंधा किया जा रहा है।
जो खासा फल फूल रहा है। तो वही बिना नम्बर के चार पहिया और दो पहिया बहनों का उपयोग कर प्रशाशन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है।
चार पहिया वाहन बोलेरो के डार्क कालेरंग के शीशे इस तस्करी में खासी भूमिका निभा रहे है,क्या यह सब प्रशाशन की मर्जी से हो रहा है,या चोरी से।
जिला कलेक्टर को इसपर ध्यान देना चाहिए।