कुमार विश्वास ने बिहार में प्रथम राष्ट्रपति के गाॅव सहित,एक दिन में खुलवा दिए कई कोविड केयर सेंटर
पटना ।देश के जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने बिहार में कमाल कर दिया है। उन्होंने मदद की गुहार पर एक ही दिन में बिहार के कई गांवों में कोविड केयर सेंटर खुलवा दिए हैं। उन्होंने इन दिनों गांवों को कोरोना मुक्त बनाने की एक मुहिम छेड़ रखी है। गांव बचाओ के नाम से चल रहे अपने अभियान में वे अब तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बसे कई गांवों की मदद कर चुके हैं। ग्रामीणों से अनुरोध मिलने पर उनकी टीम द्वारा वहां तुरंत कोविड केयर सेंटर खुलवाए जा रहे हैं तथा ग्रामीणों के बीच कोरोना केयर किट के जरिए सभी आवश्यक दवाएं पहुंचाई जा रही हैं।
सिवान, रोहतास के साथ ही कई जिलों में खुलवाया सेंटर-बिहार के कई गांवों से लोगों ने कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए कवि कुमार विश्वास के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से भी मदद की गुहार लगाई थी। सोनू सूद भी बिहार के लोगों की मदद करने में आगे रहते हैं। इस बीच लोगों की गुहार पर कुमार विश्वास ने अररिया, रोहतास, मुजफ्फरपुर और सिवान जिले के गांवों में कोविड केयर सेंटर खुलवाए हैं।
प्रथम राष्ट्रपति के जिले में भी खुला सेंटर-कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- बिहार व बिहारवासी मेरी आत्मा का स्पंदन हैं। राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू के जिले सिवान की सेवा का सौभाग्य मिलना ईश्वरीय कृपा है। उन्होंने लिखा कि पटना सेंटर से “कोविड केयर किट” रवाना कर दी गई है। शाम तक सेंटर खुल जाएगा। इसी तरह मशहूर साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के इलाके के गांव में भी उन्होंने एक सेंटर खुलवाया है।
पटना में बनाया गया है सेंटर-कुमार विश्वास की ओर से पटना में एक सेंटर बनाया गया है, जहां कोविड केयर सेंटर के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। ग्रामीणों के आग्रह पर इसी सेंटर से सामग्री रवाना की जाती है। ये सेंटर स्थानीय सामाजिक संगठनों और मेडिकल स्टाफ की मदद से संचालित किए जा रहे हैं।