चुनाव

कमीशन के फेर में दूर के गोदामों पर पहुंचाया जा रहा है उपार्जन केंद्रों का गेहूं

शिवुपरी। जिले में समर्थन मूल्य खरीदी के गेंंहू में कमीशन के चक्कर में भाडे का खेल खेला जा रहा है। कमीशन के चक्कर में 60 लाख रूपए सरकारी रूपयो का नुकसान किया जा रहा हैं। अगर नियम तोडते इस परिवहन को अवैध माना जाता है तो फिर 60 लाख रूपए की भरपाई कौन करेगा ।
आपने सुना होगा और खबरो में पढा होगा कि किसानो की उपज का पैसा सरकार समय पर नही दे पा रही हैं। ऐसे में अधिकारी अपने कमीशन के चक्कर में सरकार के लाखो रूपए भ्रष्टाचार की भेट चडा देते हैं इसका जीता जागता उदाहरण हमारे सामने आया है।
पिछोर व खनियांधाना ब्लॉक में चल रही समर्थन मूल्य की खरीदी का गेहूं नजदीक के गोदामों में भरने के सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं जू। लेकिन मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन शिवपुरी ने पिछोर के गोदामों से उपार्जन केंद्रों की मैपिंग हटाकर 90 से 120 किमी दूर शिवपुरी के गोदाम पर कर दी है।
गोदाम संचालक ने मामले में सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के एमडी को लिखित शिकायत की है। ट्रांसपोर्टर को फायदा पहुंचाने के लिए उपार्जन केंद्रों की मैपिंग हटाकर लंबी दूरी के गोदामों पर परिवहन शुरू करा दिया है। जिससे ट्रांसपोर्टर को ज्यादा भाडे का फाायद दिलाने की कोशिश की जा रही है।
जुंगीपुर गोदाम के प्रतिनिधि संतोष कुमार का कहना है कि बुधवार और गुरुवार को 14 उपार्जन केंद्रों की मैपिंग एकाएक हटाकर जिला मुख्यालय के पी जी गाेदाम पर कर दी गई है। जिससे ट्रांसपोर्टर द्वारा लंबी दूरी पर परिवहन कर दो से ढाई हजार टन गेहूं परिवहन किया जा चुका है। जबकि जुंगीपुर पर 7 से 8 हजार टन के गोदाम खाली पड़े है।
लंबी दूरी की वजह से प्रति क्विंटल 80 रु. का अंतर आ रहा है जिससे 60 लाख से अधिक का नुकसान शासन को भाड़े के रूप में हो रहा है। इस नुकसान के लिए जिला प्रबंधक व संबंधित ट्रांसपोर्टर जिम्मेदार है। नुकसान की भरपाई भी इन्ही लोगों से की जाए। मामले की शिकायत महाप्रबंधक परिवहन, महाप्रबंधक उपार्जन भोपाल, क्षेत्रीय प्रबंधक ग्वालियर और कलेक्टर से की है।
आधिकारिक बयान…एफसीआई की रैक लगने से पी जी गोदाम खाली हो गया है। अनुबंध के तहत खाली गोदाम का भी किराया लगता है। इसलिए हमारी प्राथमिकता पी जी गोदाम में गेहूं भंडारण की है। पिछोर-खनियांधाना के उपार्जन केंद्रों की मैपिंग हटाकर पी जी गोदाम पर की है। पोहरी, कोलारस व शिवपुरी में खरीदे जा रहे गेहूं का भंडारण नजदीक के गोदामों पर हो रहा है। एस,एन ,माहेश्वरी, जिला प्रबंधक, मप्र सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन जिला शिवपुरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button