एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने बताया कैसे शूट होता है न्यूड वीडियो
मुंबई : पोर्नोग्राफी मामले को लेकर मॉडल गहना वशिष्ठ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं अब राज कुंद्रा मामले में उनका नाम भी जुड़ गया है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि न्यूड फोटो या वीडियो कैसे शूट किया जाता है गहना वशिष्ट के अनुसार कोई बिना कपड़ों के सूट करने के लिए उन्हें या किसी भी मॉडल को कोई जबरदस्ती नहीं की जाती हैबता दें कि गहना वशिष्ठ इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीर शेयर कर गहना ने कैप्शन में लिखा है कि हयात रीजेंसी में इस तरह की तस्वीरें शूट करते समय हम करीब 20 लोग थे मेरा कोई यौन शोषण नहीं हुआ ना तो मैं नशे में थी और ना ही मैंने सेट पर कोई जूस पिया था मैं पूरे होश में थी मैं एक ऑटो में सेट पर गई और दूसरे ऑटो से सुरक्षित आ गई मुझे मेरा भुगतान भी मिल गया सबसे महत्वपूर्ण बात मैं 18 से ऊपर ही हूं और एक रेगुलर आर्टिस्ट हूं तो प्लीज डेढ़ साल से और उससे अधिक टाइम के बाद मेरे प्रोड्यूसर्स पर धारा 370, 376 और 354 के आरोप मत लगाओबताते चलें कि गहना वशिष्ट ने आगे लिखा कि यदि आप में से किसी को मेरी पोस्ट से परेशानी है तो वह मुझे आसानी से ब्लॉक कर सकता है यह मेरी वॉल है तो मुझे इस पर कुछ भी पोस्ट करने का अधिकार है धन्यवाद आपको बताते चले कि इससे पहले जैसे गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे गहना वशिष्ठ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था जिसमें वह फटे कपड़ों में दिख रही थी इसके लिए मुंबई पुलिस को कसूरवार ठहरा रही थी उन्होंने फोटो के साथ एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा थावही मिली जानकारी के मुताबिक गहना वशिष्ट को मुंबई पुलिस ने फरवरी महीने में पोर्न फिल्म बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था फिलहाल जमानत पर बाहर हैं सुबह राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आ गई थी तब लोगों को इरॉटिक और पोर्न वीडियो में फर्क समझाती नजर आई थी वही वेब वेब सीरीज गंदी बात में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी है