उमा भारती के तथा कथित पर्सनल सेक्रेटरी ने बिहार के अधिकारी को दी धमकी
सुनील सिंह की पत्नी रीता सिंह उमा भारती की काफी करीबी
पटना, । खुद को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का पर्सनल सेक्रेटरी बता किसी ने बिहार में सनसनी मचा दी है। दरअसल, राजीव नगर के कंचनपुरी में बीते दिनों गोलीबारी की घटना के बाद भू-माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाले आवास बोर्ड के अधिकारी को फोन पर उमा भारती के तथाकथित पर्सनल सेक्रेटरी द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। खुद को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का पर्सनल सेक्रेटरी बता किसी ने आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद्र राजू को फोन किया। अधिकारी को मामले से दूर रहने की हिदायत दी। कहा, यदि ऐसा नहीं किया तो परेशानी में आ जाओगें।
प्रकाश चंद्र ने राजीव नगर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी है तथा बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग भी उपलब्ध करवाई है। राजीव नगर के थानेदार सरोज कुमार ने कहा कि कार्यपालक अभियंता सोमवार को लिखित शिकायत करेंगे, जिसके आधार पर जांच की जाएगी।
एमपी के सीएम हाउस में बात करने का दावा-बताया गया कि राजीव नगर के कंचनपुरी इलाके में गत 23 मई को आवास बोर्ड की दो कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर गोलीबारी हुई थी। मामले में आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद राजू की शिकायत पर राजीव नगर पुलिस ने सुनील सिंह सहित आठ भू-माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार की शाम को पुलिस ने सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हैं। सुनील की गिरफ्तारी के तीसरे दिन रविवार को एक शख्स ने फोन कर कार्यपालक अभियंता को धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि सुनील सिंह की पत्नी रीता सिंह उमा भारती की काफी करीबी हैं। इस मामले में उनकी बात सीएम हाउस में भी हुई है। सहयोग कीजिए, नहीं तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।