उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं श्री धामी
देहरादून।राजधानी में हलचल चलते ही नए मुख्यमंत्री के लिए नए-नए चेहरों के नाम सामने आने लगे हैं किसी के अनुसार उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का नाम ,किसी के अनुसार पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम की चर्चा की है। परंतु आपको यहां बता दें कि कुमाऊं के उधमसिंह नगर से पुष्कर सिंह धामी का नाम नए मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए सबसे उपयुक्त समझा जा रहा है ।
श्री धामी बीजेपी के दो बार के उधमसिंह नगर खटीमा से विधायक है। वे युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है।
देहरादून में विधायक दल की बैठक चल रही है और उसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित हैं अब केवल श्री धामी के नाम पर औपचारिक मुहर लगना बाकी है समझा जा रहा है कि श्री धामी मुख्यमंत्री के लिए वर्तमान समय में उपयुक्त चेहरा है और वह भाजपा की उत्तराखंड में 2022 में नैया पार लगाने में कामयाब होंगे हालांकि चर्चा यह भी है कि अजय डोभाल के भांजे श्री उनियाल का नाम भी इस दौड़ में शामिल है लेकिन विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाना भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने तय कर लिया है इसलिए श्री धामी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे निकल चुके हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि श्री धामी के नाम पर सभी विधायक सहमत हैं और वह चेहरा निर्विवाद और निष्कलंक तथा युवा चेहरा है।