इंदौर में लगातार दूसरे दिन गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हुई तेज बारिश
इंदौर,। इंदौर में लगातार दूसरे दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से शाम के समय मौसम का मिजाज बदल जाता है। इंदौर में शाम 5 बजे के बाद एकाएक तेज हवाएं चली और उसके बाद एयरपोर्ट क्षेत्र सहित कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई। इंदौर में अधिकतम 46 से 48 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चली। भोपाल स्थित मौसम विभाग के उप निदेशक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवाती घेरे के साथ ट्रफ के रुप में भी बना हुआ है। इसके अलावा राजस्थान के ऊपर प्रेरित चंक्रवाती घेरा बना हुआ।
इसके अलावा यास तूफान कमजोर होकर पूर्वी उप्र पर कम दबाव के क्षेत्र में बना हुआ है। इन दोनों ही चक्रवाती घेरों ट्रफ लाइन गुजर रही है। यही वजह है कि पश्चिमी मप्र का दक्षिणी हिस्से में इंदौर और उज्जैन संभाग व रीवा संभाग में तेज हवाएं, आंधी के कम समय के लिए बारिश की तेज बौछारे देखने को मिली। इंदौर में कुछ समय के लिए झोके वाली हवाएं भी रही। शनिवार को भी इंदौर में शाम के समय इसी तरह तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। रविवार को इंदोर को छोड़ संभाग के शेष जिलों में बारिश व बूंदाबादी होगी।
15 से 20 जून के बीच इंदौर में होगा मानसून का आगमन
केरल में मानसून इस बार तय समय पर 31 मई को पहुंचने की संभावना है। ऐसे में मप्र में भी तय समय पर मानूसन दस्तक देगा। इंदौर संभाग में 15 से 20 जून तक मानसून प्रवेश करेगा।