चुनाव
आदिम जाति कल्याण विभाग का बाबू 2000 की रिश्वत लेते पकड़ा
ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस नेआदिम जाति कल्याण विभाग के एक बाबू को दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकडा है। यह बाबू राकेश गुप्ता आदिम जाति कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति सेक्शन के लिये डिजीटल सिग्रेचर एप्रूव के २ हजार रूपये की रिश्वत हितग्राही से लेता था। लोकायुक्त पुलिस की इस पर काफी दिनों से नजर थी। मीडिया को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के बाबू राकेश गुप्ता ने एक हितग्राही सुशील कुमार से उसकी छात्रवृत्ति के लिये डिजीटल सिग्रेचर कराने के लिये जैसे ही दो हजार रूपये लिये, तभी पहले से तैयार खडी लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त टीम में राघवेन्द्र रिशीश्वर व उनके साथी शामिल थे। अभी कार्रवाई जारी है।