चुनाव

अवैध रेत पकड़ने गई वन विभाग की टीम से चली गोली से किसान की मौत

9 लोगों पर एफ आई आर दर्ज

मुरैना, । मुरैना नगर थाना क्षेत्र के अमोलपुरा में चम्बल के अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने गयी वन विभाग की टीम ने गोली चलाई जिसमें शौच के लिए गए युवक की गोली लगने से मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने घटना के बाद रोड पर चक्काजाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7 बजे वन विभाग की टीम अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही थी। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक डॉडरी के पास से ट्रैक्टर ट्रॉली निकालकर पोरसा की तरफ जा रहा था उसी वक्त वन विभाग की टीम को देखकर चालक ने अमोलपुरा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली को मोड़ दियाग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने का प्रयास किया तो वन विभाग की टीम ने फायरिंग कर दी। जिसमें शौच के लिए गए युवक के कंधे और हाथ मे गोली जा लगी। जिससे युवक महावीर सिंह पुत्र भीकम सिंह तोमर की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए और रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि गोली मारने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार वालों को एक सरकारी नौकरी और सहायता राशि दी जाएवहीं गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ते मे निकल रही मारुति वैन का शीशा भी तोड़ दिया हैं। पुलिस ने वन विभाग के 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले में एएसपी राय सिंह नरवरिया का कहना है मृतक के परिजनों का आरोप है कि शौच के लिए गए युवक को वन विभाग की टीम ने 315 बोर की बंदूक से गोली मारी हैं। जिससे युवक की मौत हो गयी है। परिजनों ने चक्काजाम कर दिया था। परिजनों की मांग पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। मौके पर वन विभाग की बुलेरो गाड़ी भी जप्त की गई हैं। शव को पीएम हाउस भिजवा दिया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button