अमेरिकन फाउंडेशन ने भेजी मदद 6000 सिंगल यूज वेंटिलेटर मिले, बिना बिजली भी चलेंगे
भोपाल।कोरोना काल में गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर नहीं मिलने से कई मरीजों की मौत हो गई। इस कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश के अस्पतालों में 6 हजार ऐसे वेंटिलेटर शनिवार को मिले हैं, जो एक मरीज के डिस्चार्ज होते ही निष्पादित (डिस्पोज) कर दिया जाएगा। इससे मरीजों में वेंटिलेटर के जरिए संक्रमण की संभावना भी नहीं रहेगी। अब तक अमेरिका में ऐसे सिंगल यूज वेंटिलेटर उपयोग किए जाते रहे हैं, लेकिन अब ये प्रदेश के अस्पतालों में भी काम आएंगे।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी ने बताया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से भेजी गई उपचार सामग्री को जिलों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक दूसरे देशों मे सिंगल यूज वेंटिलेटर पर मरीजों का इलाज किया जाता था, लेकिन अब सहयोग से 6 हजार वेंटिलेटर, 3 हजार मॉनीटर मिले हैं। ये सिंगल यूज वेंटिलेटर बिना बिजली के भी बैटरी से काम करेगा।