अनोखी प्रेम कहानी 3 साल बाद युवक 15 साल की लड़की से रेप के मामले में बरी
इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवा जोड़े की अनूठी प्रेम कहानी सामने आई है। नाबालिग लड़की के घर से भागने से शुरू हुई प्रेम कहानी अदालत की चौखट तक पहुंची, लेकिन युवक पर के तहत कार्रवाई करने से इनकार कर कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। की इंदौर बेंच ने अपने फैसले में कहा कि लड़की अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी और अच्छी तरह जानती थी कि वह क्या कर रही है। इसलिए, लड़के के खिलाफ रेप का केस साबित नहीं होता।बता दें कि मामले की शुरुआत नवंबर, 2018 में हुई थी जब लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी। उस समय उसकी उम्र केवल 15 साल थी। लड़की के पिता ने माहिदपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगभग तीन साल बाद जुलाई, 2021 में वह सूरत से मिली जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। इस दौरान वह एक बच्चे को भी जन्म दे चुकी थी।बताते चले कि इसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया और युवती को अपने साथ लेकर आ गई। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि युवक झूठा वादा कर उसे अपने साथ सूरत लेकर आया और उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बना लिए।वही अपने फैसले में हाई कोर्ट ने कहा कि घर से भागने के समय युवती की उम्र केवल 15 साल थी, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी। युवती लगातार उसके साथ रह रही थी और बच्चे को भी जन्म दिया। यह नहीं कहा जा सकता कि उसे यह नहीं पता था कि वह क्या कर रही है।कोर्ट ने युवक को दुष्कर्म के आरोप से बरी करते हुए एक लाख के मुचलके पर जमानत दे दी। युवक 30 जुलाई से पुलिस की हिरासत में था और उसके विरुद्ध अपहरण तथा दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया गया था।